Bollywood की इन 5 Actress के पिता को कम ही लोगों ने देखा होगा, देखें तस्वीरें

हेलो दोस्तों, एंटरटेनमेंट की खबरों के लिए हमे फॉलो करे, दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड की उन 5 अभिनेत्रियों के बारे में बताएंगे जिसके पिता को कम ही लोगों ने देखा होगा। इन अभिनेत्रीओ का स्टारडम तो बोहोत बारे हे लेकिन इनके पिता इनकी तरह फेमस नहीं हे। तो क्या आप जानना चाहते हे की आपके फेवरेट एक्ट्रेसेस का असल जिंदगी में पिता कोण हे?


5. दिशा पटानी- दिशा पटानी एक ऐसी एक्ट्रेस है जो बोहोत काम फिल्म में काम करके बोहोत ही ज्यादा नाम कमाया है। बॉलीवुड में दिशा पटानी का नाम पहले से भी बोहोत ज्यादा फैल रहा है। भारत, बागी 2 और एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी की वजह से इन्हे काफी लोकप्रियता मिली। बता दे की दिशा पत्नी के पिता का नाम जगदीश सिंह पटानी। जगदीश सिंह पटानी उत्तरप्रदेश रहने बाले है।


4. कृति सेनन - हीरोपंती, लुका छुपी, दिलवाले जैसी कई हिट फिल्में कर चुकी अभिनेत्री कृति सेनन बॉलीवुड में तेजी से तरक्की कर रही है. सिर्फ पांच सालों में अच्छा खासा नाम कमा चुकी कृति सेनन के पिता का नाम राहुल सेनन है जिसे कम ही लोगों ने देखा होगा.


3. कंगना रनौत - बॉलीवुड क्वीन कही जाने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने डैम पर अपना स्टारडम खरा किया। इनकी मूवीज और इनकी अदा बोहोत ही फेमस है।  आपको बता दे की कंगना रनौत के पिता के नाम अमरदीप रनौत है। उनके पेरेंट्स नहीं चाहते थे कि वो एक्टिंग करियर में आए।  फिर भी कंगना अपने डैम पे सब कर दिखया।


2. अनुष्का शर्मा - अनुष्का शर्मा को कोण नहीं जानता। बड़े बड़े एक्टर्स के साथ काम करके नाम कमा चुकी अनुष्का आज अपने हस्बैंड के साथ ख़ुशी मन रही हे।  आप को तो  होगा की उनके हस्बैंड विराट कोहली है पर आपको ये नहीं पता होगा की उनके पिता एक मिलिट्री अफसर है जिनका नाम अजय कुमार शर्मा है।


1. दीपिका पादुकोण - आज देश और दुनियाभर में नाम कमाने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को दुनिया जानती है लेकिन उनके पिता को कम ही लोगों ने देखा होगा. आपको बता दे कि दीपिका पादुकोण के पिता का नाम प्रकाश पादुकोण है जो भारत के सफल बैडमिंटन प्लेयर रह चुके है.

दोस्तों अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी तो लाइक और कमेंट जरूर करे, ऐसी ही पोस्ट के लिए हमे फॉलो करना ना भूले

Post a Comment

0 Comments