Rakhi Sawant से लेकर Bipasha Basu तक: 5 भारतीय अभिनेत्रियों ने इस तरह Karva Chauth मनाया

हमारे देश में Karva Chauth का त्यौहार हर साल बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल भी Karva Chauth का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. Bollywood की खूबसूरत अभिनेत्रियां भी Karva Chauth का व्रत बड़े शिद्दत के साथ मनाते हैं।
Karva Chauth: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पत्नी अपने पति के लंबी उम्र के लिए यह निर्जला व्रत रखती है. जिसके बाद शाम को चांद के दीदार करने के बाद ही पत्नी जल ग्रहण करती है. इस खास मौके पर लगभग सभी महिलाएं श्रृंगार करती हैं. जिसके बाद उनकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं.
आज हम Bollywood  के कुछ ऐसे Actress के बारे में बात करेंगे जो इस Karva Chauth को बारे ही धूम धाम से मनाया।


१. Shilpa Shetty- शिल्पा शेट्टी ने अनिल कपूर के घर पर अपना करवा चौथ व्रत मनाया था. जहां वह अपने पुरे परिवार संग पहुंची थी. जिस समय शिल्पा ने लाल रंग का खूबसूरत दुल्हन जैसा जोड़ा पहना हुआ था. शिल्पा शेट्टी हर साल करवा चौथ का व्रत रखती है.


२. Priyanka Chopra - Bollywood में देसी गर्ल के नाम से फेमस अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने इस बार अपना पहला करवा चौथ का व्रत विदेश में रखा था. जहां से उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. दोनों ने इस बार बड़ी ही ख़ुशी के साथ Karva Chauth मनाये। आपको बताना चाहेंगे कि प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनास एज उम्र में 10 साल बड़ी है.


३. Anushka  Sharma - Bollywood एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का इस साल दूसरा करवा चौथ का व्रत था। इस खास मौके पर अनुष्का डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी के कलेक्शन से रेड कलर की फ्लोरल साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी को दुनिया भर में लोगों द्वारा पसंद किया जाता है.


४. Raveena Tandon - 90 के दशक की खूबसूरत अदाकारा रही Raveena Tandon ने अपने फ़िल्मी करियर में एक से बढकर एक Hindi Film में योगदान दिया था. जो अपने करवा चौथ के व्रत पर दुल्हन के ड्रेस में नजर आई थी. जैसा कि आप देख सकते हैं रवीना टंडन करवा चौथ के इस खास मौके पर परी जैसी खूबसूरत दिखाई दे रही है।


५. Bipasha Basu - Karva Chauth के दिन Bipasha Basu अपने पति और एक्टर करण ग्रोवर के साथ एकदम अलग ही अंदाज में दिखी थी. उन्होंने इस खास मौके में रेड की जगह व्हाइट कलर का शरारा सूट पहना हुआ था। आपको बताना चाहेंगे कि बिपाशा बसु अभिनेता Karan Singh Grover की तीसरी पत्नी है.


६. Rakhi Sawant - Rakhi Sawant ने पहला करवा चौथ अपने पति संग विदेश में मनाया था. उन्होंने Instagram पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर किए हैं। आपको बता दें कि राखी सावंत किसी न किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है.

उपरोक्त अभिनेत्रियों में से आपको करवा चौथ के मौके पर सबसे ज्यादा सुंदर कौन सी अभिनेत्री लगी. नीचे कमेंट करके उसका नाम जरूर बताएं.

Post a Comment

0 Comments