क्या आपने कभी Salman Khan की ये तस्वीरे देखी हैं| Salman Khan ki दुर्लभ photos| 2019

Bollywood के Megastar Salman Khan इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म "Dabangg 3' को लेकर सुर्ख़ियों में है । कुछ दिनों पहले ही Salman ने अपना Social Media हैंडल पर Dabangg 3 का मोशन पोस्टर शेयर किया जिसमें उन्होंने एक और अपकमिंग फिल्म 'Radhe' के बारे में भी जानकारी दी, लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल में Salman Khan की कुछ दुर्लभ तस्वीरें दिखाने वाले हैं इसे देखने के बाद आपको पता चलेगा की ऑनस्क्रीन दबंग दिखने वाले भाईजान Salman Khan रियल लाइफ में कैसे हैं ?


यह तस्वीर काफी पुरानी है जब एक पार्टी में सलमान खान, सोहेल खान और उनके पापा शर्टलेस हुए थे ।


यह तस्वीर Salman Khan और Zarine Khan की है जब वह साल 2010 में फिल्म 'वीर' की शूटिंग कर रहे थे उस दौरान सलमान खान फिल्म के सेट पर फोन में बिजी देखे थे। आप देख सकते हो कि सलमान की बॉडी और जरीन का ब्राइड अवतार वाकई में लाजवाब है ।


सुल्तान Salman Khan घर में आम आदमी की तरह ही टाइम स्पेंड करते हैं। आप देख सकते हो कि सोफे पर बैठे हुए वह सिगरेट पी रहे हैं और साथ में उनका प्यारा सा डॉगी नजर आ रहा है ।


जैसा कि आप सब जानते ही है कि Salman Khan जिसके साथ दोस्ती कर लेते हैं उनको मरने तक नहीं भूलते हैं । सिर्फ Bollywood में ही नहीं बल्कि साउथ में भी कई superstar Salman के काफी अच्छे दोस्त हैं और इन्हीं में से एक है वेंकटेश । कई बार इन दोनों को क्रिकेट स्टेडियम में भी देखा जा चुका है । इस तस्वीर में यह दोनों बिना किसी बॉडीगार्ड के दोस्तों की तरह बातचीत करते हुए सड़क पर नजर आ रहे हैं ।


फिल्म के सेट पर थके हुए सलमान अभिनेत्री के साथ सोते हुए ।


इस तस्वीर में सलमान खान और कैटरीना कैफ फिल्म के सेट पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं । जब कैटरीना कैफ फिल्मों में नहीं आई थी तब इन दोनों के बीच काफी बॉन्डिंग थी और अफेयर के चर्चे भी सुनने को मिले थे आज भी यह दोनों काफी अच्छे दोस्त है ।

Post a Comment

0 Comments