जब Salman Khan छोड़ देते हैं जिम तो दिखने लगते हैं कुछ ऐसे, देखिये ये तस्वीरें

भाईजान Salman Khan अपनी बॉडी को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहे हैं। इनका सिक्स पैक तो लोगों को जिम करने की प्रेरणा देता है। कई बार जब सलमान खान जिम नहीं जाते हैं तो वह कैसे दिखते हैं ये हम आगे के फोटोस में देख सकते हैं।


सलमान खान का यह धोती वाला विज्ञापन तो आप सभी ने देखा होगा। इस विज्ञापन से साफ जाहिर हो रहा है कि सलमान खान उस वक़्त जिम नहीं जा रहे थे क्योंकि उनका पेट निकला हुआ है। हमारे भाईजान सलमान खान जब जिम जाना छोड़ देते हैं तो कुछ ऐसे दिखते हैं।


सलमान जब जिम जाना बंद कर देते थे तो सलमान खान का पेट जरूर नजर आने लगता था। परंतु हमारे भाईजान सलमान खान फिर से जिम जाकर अपने आपको वापस मेंटेन कर लेते थे। और अपने सिक्स पैक बना लेते थे। उनकी यही आदत आम लोगों को जिम जाने के लिए प्रेरित करती है।


हमारे भाईजान सलमान खान अक्सर फिल्मों पर शर्टलेस नजर आते हैं। ऐसे ही किसी फिल्म के दौरान उनकी ली गई यह तस्वीर साफ-साफ जाहिर कर रही है कि वह जिम नहीं जा रहे थे। क्युकी इसमें हम उनका पेट साफ साफ देख सकते हैं।


इन तस्वीरों में हम देख सकते हैं कि जब भाईजान जिम नहीं जाते हैं तो कैसे उनके पेट तो निकल ही जाता है उसके साथ ही साथ उनके ऐब्स भी खत्म हो जाते हैं। इस तरह हम देख सकते हैं कि जब हमारे भाईजान सलमान खान जिम नहीं जाते हैं तो कैसे दिखते हैं और जब जिम जाते हैं तो कैसे दिखते हैं।

Post a Comment

0 Comments